नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज इस लेख में आपको जानकारी देने वाला हु Zofer Tablet के बारे में Zofer Tablet डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, जो स्ट्रीप, इंजेक्शन, टैबलेट, सिरप, सैशे के रूप में उपलब्ध है। मतली और उल्टी के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। और Zofer Tablet को लेने का तरीका,इसके और फायदे,और इसके क्या क्या साइड नुकसान हो सकते है सारी जानकारी आपको इस लेख में निचे बताये गए है तो आगे जानते है Zofer Tablet के बारे में अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल- मेडिकल जानकारी और आयुर्वेदिक जानकारी में देख सकते है !
Zofer Tablet की जानकारी -Zofer Tablet Information-
Zofer Tablet डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है Zofer Tablet को कही pharma निर्मितं है ये दवाई और फार्मा ब्रांड की भी एथिकल और जेनरिक में मिल जाती है Zofer Tablet की कीमत ₹40 /10 टैब है और ये एक अनीमेटिक ड्रग है यह मस्तिष्क में एक रासायनिक संदेशवाहक (सेरोटोनिन) की कार्रवाई को अवरुद्ध करके काम करता है जो कैंसर विरोधी उपचार (कीमोथेरेपी) के दौरान या सर्जरी के बाद मतली और उल्टी का कारण हो सकता है। Zofer Tablet का असर इंज.का तुरंत और टैब का ३० min में होता है और 8 -१० तक घंटे तक रहता है !
Zofer Tablet की सामग्री – Zofer Tablet Active Ingredients in Hindi-
- Ondansetron -ओन्डेनसेट्रॉन शरीर में रसायनों के कार्यों को रोकता है जो मतली और उल्टी को ट्रिगर कर सकते हैं। ओन्डेनसेट्रॉन का उपयोग मतली और उल्टी को रोकने के लिए किया जाता है जो सर्जरी, कैंसर कीमोथेरेपी या विकिरण उपचार के कारण हो सकता है।
Zofer Tablet के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Zofer Tablet Benefits & Uses in Hindi-
- उलटी व् मितली (Vomiting and nausea)
- कैंसर कीमोथेरपी से पहले (Before cancer chemotherapy)
- ओप्रेसशन से पहले व् बाद में उलटी के लिए (To reverse before and after opression)
- सफर के दौरान उल्टी के लिए (To vomit during travel)
- प्रेगनेंसी में उलटी के लिए (For vomiting in pregnancy)
- किसी भी कंडीशन में उलटी होना (Vomiting under any condition)
- फ़ूड पोइसीओनिंग में उल्टी (Vomiting in food poisoning)
Zofer Tablet की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Zofer Tablet Dosage & How to Take in Hindi-
- किसी भी दवाई की खुराक मरीज के हिसाब से दिया जाता है जिसे सामने पे चेक करके ही दिया जा सकता है तो दवाई को जब भी उपयोग करे डॉक्टरो को जाँच में करे !
➧ सामान्य खुराक – ✦ वयस्क के लिए – ४-८ mg दिन में २ बार
✦ बच्चो के लिए -२-४ mg दिन में २ बार (उम्र,वजन के हिसाब से )
Zofer Tablet के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Zofer Tablet Side Effects in Hindi-
✦ दवाई के नुकसान हर मरीज में अलग अलग हो सकते है ये कुछ सामान्य नुकसान देख गए है –
- सिरदर्द (Headache)
- मल त्याग में जोर लगना (Stool hard)
- एलर्जी दवाई से (Allergic to medicine)
- स्किन में चकते (Skin rashes)
- कब्ज,गैस आदि (Constipation, gas etc.)
Zofer Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – Zofer Tablet Severe Interaction with Other Drugs in Hindi-
- Paracetamol,Chlorpheniramine,Dextromethorphan
- Trmadol
- sotaol
- Asenapine
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Zofer Tablet न लें या सावधानी बरतें – Zofer Tablet Contraindications in Hindi
- हृदय रोग (heart disease)
- लिवर रोग (Liver disease)
- Phenylketonuria
- कैल्शियम की कमी (calcium deficiency)
- पोटेशियम की कमी (Potassium deficiency)
यूट्यूब वीडियो देखो –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !