नमस्कार दोस्तो
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी की ओर खास जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हू दोस्तो फंगल इन्फ़ैकशन,स्किन इन्फ़ैकशन में उपयोग होने वाले सबसे आम ओर सस्ता ओइंटमेंट के बारे में जो आता है Ringcutter Ointment के नाम से रिंग कटर [Ring Cutter] आपको मेडिकल स्टोर में मिल जाता है तो आज इसमे आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने वाला हू तो दोस्तो बने रहे हमारे ब्लॉग में अगर आपको जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल – मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है इसमे आपको विडियो के जरिये हैल्थ ,दवाई आदि सभी की जानकारी आपको देता हू तो आगे जानते है रिंग कटर [Ring Cutter]के बारे में !
⇲ इस लेख में आज आपको निम्न लिखित जानकारी देने वाला हू –
- रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] के बारे में जानकारी !
- रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] की सामग्री की सारी जानकारी !
- रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] के लाभ व उपयोग क्या है ?
- रिंग कटर ओइंटमेंट[ [Ring Cutter] के दुष्प्रभाव व नुकसान क्या क्या है ?
- रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] को उपयोग करने का तरीका व मात्रा ?
- रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] में सावधानिया क्या रखे ?
ring cutter ointment |
⫸रिंग कटर ओइंटमेंट के बार में जानकारी [Information about ring cutter ointment]-
रिंग कटर फंगल ओर स्किन इन्फ़ैकशन रोगो के लिए उपयोगी है जो आपको मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलभ्द हो जाती है रिंग कटर को जगसोनपाल फ़ार्मा कंपनी निर्मित करती है रिंग कटर [Ring Cutter]बहुत पुराना ओनिमेंट है इसकी कीमत ₹22.00 / 14gm में आती है ओर ये ओइंटमेंट भाहरी स्किन पे लगाने के लिए उपयोग की जाती है रिंग कटर ओइंटमेंट[Ring Cutter]को आप स्किन रोग जैसे -सोरायसिस ,खुजली,फंगल के इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग कर सकते है !
⫸ रिंग कटर ओइंटमेंट की सामग्री की जानकारी [ Ringcutter Ointment Active Ingredients]-
रिंग कटर ओइंटमेंट में आपको 2 सामग्री या केमिकल देखने को मिलते है जो बहुत उपयोग है
⇲ आए जानते है इस सामग्री के बारे में सारी जानकारी –
- Salicylic Acid -7% w/w
- Benzoic Acid – 14% w/w
1.salicylic Acid – salicylic acid एक केरटोलाइटिन है जो स्किन को छिलता है ये स्किन की भाहरी परत को हटा के स्किन रोग को सही करता है सलीक्यलिक एसिड को स्किन की रोग जैसे – खुजली,मस्से,कॉर्न,फंगल,कील मुहांसी,माससा,जो स्किन की बाहरी तरफ होते है उनको हटाने में मदद करता है जो मेडिकल में इसको काही तरहा से उपयोग करते है ओर ये आपको काही सारे ब्रांड का मिल जाता है !
2.Benzoic Acid – बेन्जोइक एसिड बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद करता है।बेंजोइक एसिड और सैलिसिलिक एसिड टॉपिकल (त्वचा के लिए) त्वचा की जलन और जलन, कीड़े के काटने, फंगल संक्रमण या एक्जिमा के कारण होने वाली सूजन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिक्स दावा के रूप में उपयोग होती है !
⫸रिंग कटर ओइंटमेंट के लाभ व उपयोग [Benefits and Uses of Ring Cutter Ointment]–
दोस्तो आप तो जान ही गए होगे की रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] को स्किन इन्फ़ैकशन,फंगल इन्फ़ैकशन जैसे रोगो को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] एक एलोपथिक क्रीम है जिसमे 2 केमिकल है जिसके सारी जानकारी आपको में दे दी है !
⇲आए जानते है की आप कैसे स्किन ओर फंगल इन्फ़ैकशन को दूर करने के लिए उपयोग कर सकते है !
- एथीलेट फूट फंगल इन्फ़ैकशन में [Athlete foot fungal infection]
- जोक इत्च इन्फ़ैकशन में [Joke itch infection]
- खुजली के लिए [To itch]
- सोरायसिस में फायदेमंद [Beneficial in psoriasis]
- रिंग वर्म में उपयोगी [Useful in ring worm]
- प्राइवेट पार्ट्स में खुजली,दाद में उपयोगी है [Itching in private parts, useful in herpes]
- सैलिसिलिक एसिड त्वचा की बाहरी परत को हटाने में मदद करने के लिए एक दवा के रूप में उपयोगी
- रूसी को हटने के लिए
- सैलिसिलिक एसिड उपयोग काही सारी और बीमारी में उपयोगी है [Salicylic acid is useful in all diseases and diseases]
⫸ रिंग कटर ऑइंटमेंट के दुष्प्रभाव व नुकसान [Side Effects of Ring Cutter Ointment]-
दोस्तो रिंग कटर ओइंटमेंट [Ring Cutter] एक केमिकल से बनया गया क्रीम है जिसमे सलीक्यलिक एसिड ओर बेन्जोइक एसिड है जो स्किन रोग के लिए फायदे मंद है तो लेकिन इसके काही ओर सारे साइड एफफ़ेक्ट्स भी देखे गए है !
⇲आए जानते है इसके नुकसान व साइड एफफ़ेक्ट्स के बारे में !
- रिंग कटर को लगते ही जलन होना [Ring cutter burning sensation]
- स्किन को जला देते है [Burns the skin]
- स्किन को काला कर देता है [Darkens skin]
- त्वचा में चुभन होना [Skin prick]
- स्किन की परत निकलती है [Skin layer]
- लालिमा आना [Blush]
- फुंसी होना [Pimple]
- अलग मरीज में ओर भी साइड इफैक्ट देखे जा सकते है [Side effects can also be seen in different patients.]
⫸ रिंग कटर ओइंटमेंट को उपयोग करने का तरीका व मात्रा [ Method and quantity of use of ring cutter ointments]-
दोस्तो जैसे की आपको में बता चुका हु की इसमे एसिड कामिकल है जो त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान कर सकते है अगर आपको इसको लगाने का सही तरीका ओर मात्रा पता न हो तो आए जानते है इसको लगाने का सही तरीका ओर मात्रा के बारे में !
⨀ रिंग कटर को लगाने का सही तरीका –
1. सबसे पहले अपने हाथो को अच्छे से साफ करे ओर क्रीम को उंगली में उतना ही ले जितना की आपका स्किन या प्रभवित भाग पे लग जाए !
2.अगर आपके अलग जगह पर फंगल है तो हाथ दो फिर से अलग से लगाए !
3.क्रीम को लगाने के बाद जाहा पर अपने लगाए है उस एरिया को सूखने दे ओर तब कपड़े आदि पहने !
4. इसको लाग्ने के बाद अपने हाथो को अच्छे से धोये ओर मुह में जाने से बचाए !
5. रिंग कटर को लगाने की मात्रा– दिन में 2-3 बार है ओर ज्यादा मात्रा में न ले !
ring cutter ointment |
⫸ रिंग कटर ऑइंटमेंट में सावधानियां [Precautions in ring cutter ointment]-
⇲इसको लगाते हुए आपको कुछ सावधानिया जरूर रखने चाइए जो इस प्रकार है –
- क्रीम को लगाने से पहले डॉक्टर / फ़ार्मासिस्ट से जानकारी जरूर ले !
- क्रीम को जीतने एरिया पे लगाना है उतना ही लगाए एक्सट्रा स्किन पर न लगाए स्किन का जलने का खतरा है!
- क्रीम को लगाने से पहले हाथो को अच्छे से साफ करे !
- क्रीम को लगाने के बाद उस एरिया को सूखने दे जहा पर क्रीम लगाए है अर्थात कवर का न करे !
- बच्चो के पहुच से दूर रखे !
- इसको स्किन के भाहर एरिया पे लगाए काही भी इंटरनल एरिया पे उपयोग न करे !
- अगर आपका फंगल को बहुत टाइम [ 1-2 month] हो गया हो तो इसका उपयोग न करे !
- चेहरे पे इसका उपयोग न करे !
🔽Youtube Video-
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !