नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हू एलर्जि के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले दवा /इंजक्क्सन Pheniramine के बारे में Pheniramine आपको इंजक्क्सन,सिरप ओर टेबलेट के रूप में मिल जाता है ओर ये सबसे जानेमनी दवाई है एलर्जि के लिए आज इसमे इसके बारे में सारी जानकारी दूंगा तो बने रहे हमारे ब्लोगस में ओर दोस्तो अगर आप जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल – मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है तो चाइए आगे जानते है Pheniramine के बारे में !
Pheniramine के बारे में जानकारी-Information about Pheniramine–
एक एंटिएलर्जिक (Antiallergic) एंटीहिस्टामिनिक(Antihistaminic) दवाई है ये आपको टेब,इंजे,सिरप में सामान्य रूप से मिल जाती है ये आपको कही फ़ार्मा निर्मित करती है ओर ये एक एथिकल है लेकिन आपको गेनरिक दवाई या काही फ़ार्मा का मिल जाती है Pheniramine में 25/50mg टेबलेट के रूप में मिल जाती है !
Pheniramine की सामग्री – Pheniramine Active Ingredients in Hindi–
Pheniramine में आपको एक सामग्री मिलती है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- Pheniramine Maleate –फेनिरमाइन एक एंटीहिस्टामाइन है जिसमें एंटीकोलिनर्जिक गुणों का उपयोग किया जाता है जिसका उपयोग एलर्जी के लिए किया जाता है जैसे -खरास,जुकाम आदि रोगो में!
Pheniramine कैसे काम करती है [How does Pheniramine work]-
एक एंटिहिस्टामिन ड्रग्स है जो शरीर में उन रसायन को रोक्न है जिसे हिस्टामिन रोग जैसे- बुखार,जुकाम,खुजली,पिती जैसे रोग होते है उन रासयान पर कम करके उनको ठीक करने में हेल्प करता है !
Pheniramine के लाभ,उपयोग करने का तरीका – Pheniramine Benefits,Uses-
Pheniramine के कही सारे फायदे हो सकते है क्यूकी ये एंटि एलर्जि ड्रग्स है ओर एंटिहिसटमिन दृग है यानि जिसे आपको एलर्जि हो उन सभी रोगो में आप इसका उपयोग कर सकते है !
➭ आए जानते है इसके कुछ उपयोग के बारे में –
- सभी प्रकार की एलर्जि में [In all types of allergies]
- दवा से होने वाला रिएक्शन के लिए [For drug reaction]
- नाक में सूजन या साइनस के लिए [For nasal inflammation or sinus]
- कीड़े के काटने से खुजली या सूजन Itching or swelling from insect bites]
- शरीर में खुजली होना [Body itching]
- खांसी,जुकाम,नाक बहना,आदि के लिए [Cough, cold, runny nose]
- शरीर में पित्ती हो जाना [Hives in the body]
- बार-बार जुकाम लगना यानी धूल,मिट्टी की वजह से सर्दी होना [Frequent cold, that is, dust, due to soil]
- तीव्र वाहिकीय व तंत्रकीय सूजन [Severe angioneurotic oedema]
- Anaphylaxis [एनाफिलेक्सिस एक गंभीर, संभावित जीवन-धमकी वाली एलर्जी है यह उन चीज़ों के संपर्क में आने या कुछ मिनटों के भीतर हो सकता है जिनसे आपको एलर्जी हो, जैसे मूंगफली या मधुमक्खी का डंक आदि ]
- एलर्जी से होने वाली खांसी और पराग ज्वर [Allergic cough and Hey fever]
- फंगल में खुजली होना [Fungal itching]
- आंखों से पानी और सूजन आना [Watery eyes and swelling]
- सभी हिस्टामिन रोगों के लिए [For all histamine diseases]
- मधुमखी,ततैया,के काटने पर सूजन ओर खुजली [Swelling and itching on bee, wasp bite]
Pheniramine के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Pheniramine Side Effects in Hindi–
अविल [Avil] के कुछ सामान्य साइड इफैक्ट लेकिन एगनोर करने पर ये आपके लिए ओर नुकसान हो सकता है ज्यादा दिन तक दुष्प्रभाव रहे तो डॉक्टर फ़ार्मासिस्ट से जानकारी ले !
- मितली [Nausea]
- उल्टी आना [Vomiting]
- सुस्ती आना [Lethargy]
- शरीर में सूजन ज्यादा सेवन से [Body swelling due to excessive intake]
- मुँह का सूखना [Dry mouth]
- सिर चकराना [Dizziness]
- कब्ज होना [Constipation]
- पेशाब का रुक जाना [Urination failure]
- दिल की धड़कन हल्की व तेज होना [Heartbeat light and fast]
- नजर कमजोर व डुंडली होना [Have a weak eye]
Pheniramine की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Pheniramine Dosage & How to Take in Hindi–
अगर आप कोई ओर दवाई भी लेते है तो डॉक्टर /फ़ार्मासिस्ट से जानकारी जरूर ले दवाई की मात्रा मरीज को देख,जांच,वजन के अनुसार दी जाती है !
➲ सामान्य मात्रा – वयस्क – 25mg [2-3 बार दिन ]
बच्चे -6-12 वर्ष तक – 15-20mg [2-3 बार ]
Pheniramine से सम्बंधित चेतावनी – Pheniramine Related Warnings in Hindi–
➭ दवाई को लेने से पहले आपको कुछ सावधानिया जरूर रखने चाइए जो निम्नलिखित है –
- दवाई या इंजेकसन लेने से पहले डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से परामर्श जरूर ले !
- गर्ववास्थ ओर दुग्दअवस्थ में दवाई का सेवन सावधानिया से करे !
- दवाई को लेने के बाद मशीन,गाड़ी आदि का चलिये नुकसान हो सकता है !
- दवाई की उतनी ही मात्रा ले जीतने डॉक्टर आपको बताए !
- अगर कोई दवाई मरीज पहले से ले रहा हो या कोई बीमारी हो तो डॉक्टर को जानकारी जरूर ले !
- दूषप्रभव ज्यादा देखे तो दवाई को बंद करे ओर डॉक्टर से मिले !
- अगर आपको दवाई से एलर्जि हो या कोई परेसनी हो डॉक्टर को जानकारी ले !
- बच्चो की मात्रा डॉक्टर को जांच के बाद ही दे क्यूकी उनकी मात्रा उनकी वजन आदि पे निर्भर करते है !
- इस दवाई के साथ कोई नसा,शराब,आदि का सेवन न करे !
- कोई भी दवाई को अपने मर्जी से न ले !
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !