नमस्कार दोस्तों,आज इस लेख में आपको हम जानकारी देने वाले है Naprosyn tablet के बारे में Naprosyn tablet डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से सस्पेंशन, टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है तो इस लेख में आपको Naprosyn tablet के benefits,uses ,side effects की सारी जानकारी देंगे तो लेख में बने रहे और अगर आप वीडियो के जरिये जानकारी चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल -मेडिकल जानकारी में देख देखते है !
Naprosyn tablet की जानकारी-Naprosyn tablet information-
Naprosyn tablet एक दर्द निवारक,सूजन अदि के लिए उपयोग की जाने वाली दवाई है और ये आपको मेडिकल में आसानी से मिल जाती है Naprosyn tablet आपको 250 /500 /275mg में मिल जाती है Naprosyn tablet 500mg कीमत ₹60 /15 tablet होती है ! Naprosyn tablet उन केमिकल को बढ़ने से रोकता है जिससे शरीर में सूजन,दर्द,बुखार आदि के लिए होते है ये अछि दर्द निवारक दवाई है ! Naprosyn के नाम से आपको Rpg Life Sciences Ltd की आती है और आपको जेनरिक रूप में भी देखने को मिलती है !
Naprosyn tablet की सामग्री – Naprosyn tablet Active Ingredients in Hindi-
- Naproxen
Naprosyn tablet के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Naprosyn tablet Benefits & Uses in Hindi-
- बुखार ,सिरदर्द (fever, headache)
- जोड़ों में दर्द ,मांसपेशियों में दर्द (joint pain, muscle pain)
- ऑस्टियोआर्थराइटिस,गाउट (osteoarthritis, gout)
- घुटनों में दर्द ,कलाई में दर्द (knee pain, wrist pain)
- टांगों में दर्द ,चिकनगुनिया (Leg pain, Chikungunya)
- बर्साइटिस,कमर दर्द (bursitis, back pain)
- स्लिप डिस्क ,पैरों में दर्द (slip disc, leg pain)
- साइटिका,टखने में फ्रैक्चर (sciatica, ankle fracture)
- हड्डी टूटना,छाती में फ्रैक्चर (fracture, chest fracture)
- कॉलरबोन में फ्रैक्चर,कोहनी में फ्रैक्चर (Collar bone fracture, elbow fracture)
- आंखों के सॉकेट में फ्रैक्चर,उंगली में फ्रैक्चर (Eye socket fracture, finger fracture)
- पैर में फ्रैक्चर,हाथ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर (Fracture in leg, Fracture in lower arm)
- हाथ में फ्रैक्चर,कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर (hand fracture, hip fracture)
- जबड़े में फ्रैक्चर,टांग के निचले हिस्से में फ्रैक्चर (Jaw fracture, lower leg fracture)
- नाक में फ्रैक्चर,पसलियों में फ्रैक्चर (Jaw fracture, lower leg fracture)
- सभी फ्रैक्चर में (in all fractures)
- मोच,एड़ी में दर्द (sprain, heel pain)
- वृषण में दर्द,टेंडन में चोट (testicular pain, tendon injury)
- कंधा अलग होना,उंगली में चोट (shoulder dislocation, finger injury)
- माइग्रेन,सर्वाइकल दर्द (migraine, cervical pain)
- हड्डियों में दर्द,पसली में सूजन (bone pain, rib swelling)
- पैर की हड्डी बढ़ना,हड्डी बढ़ना (leg bone enlargement)
- रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर,पसली में दर्द (spinal fracture, rib pain)
- रीढ़ की हड्डी में दर्द,मांस फटना (spinal cord pain)
- नस दबना (pinching nerves)
Naprosyn tablet के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Naprosyn tablet Side Effects in Hindi-
- मितली (nausea)
- उलटी (Vomit )
- छाती में जलन (burning in the chest)
- कानो में घंटी बजना (ringing in ear)
- गैस (acidity )
Naprosyn tablet की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Naprosyn tablet Dosage & How to Take in Hindi-
- याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Naprosyn की खुराक अलग हो सकती है।
- सामान्य खुराक -adult (250 -500 दिन में 2 बार खाने के बाद )
- child (2 साल से बड़ा )-6 mg /kg
Naprosyn tablet दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – Naprosyn tablet Severe Interaction with Other Drugs in Hindi-
- Warfarin
- Ketorolac
- Ramipril
- Prednisolone
- Amikacin
- Amlodipine,Atorvastatin
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Naprosyn tablet न लें या सावधानी बरतें – Naprosyn tablet Contraindications in Hindi-
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Naprosyn ले सकते हैं –
- स्वाश रोग (Respiratory disease)
- In pregnancy
- 2 साल से छोटे बच्चे में (In children younger than 2 years)
- किडनी डिजीज (Kidney disease)
- Peptic ulcer
Youtube Video –