स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में,दोस्तो आज में आपको जानकारी देने वाला M.v.i injection [MULTIVITAMIN INFUSION] के बारे में ,दोस्तो जनेगे M.v.i injection [MULTIVITAMIN INFUSION] के क्या है उपयोग ,क्या है नुकसान ,इसको कैसे ओर क्यू उपयोग किया जाता है ,
दोस्तो अगर आप विडियो की जरिये जानकारी चाहते है आप हमारे Youtube Channel- Youtube.com/Medicaljankari पे जाकर देख सकते है !
»आगे जानते है M.v.i injection [MULTIVITAMIN INFUSION] के बारे में बिस्तार से !
mvi injection uses |
◉M.v.i injection [MULTIVITAMIN INFUSION] के बारे में [About M.v.i injection [MULTIVITAMIN INFUSION]–
M.v.i injection एक मल्टीविटामिन इंजेकसन है ये मरीज को तब दिया जाता है जब मरीज को कमजोरी महसूस होती है ! M.v.i injection को (I.V) Intravenous यानि नस में दिया जाता है ये इंजकसन मरीज को फ्लुइड्स में मिला कर डॉक्टर देते है ! M.v.i injection में 10-12 मल्टीविटामिन डाले गए है जो शरीर के लिए काफी जबर्दस्त है!
» M.v.i injection को USV PRIVATE LIMITED निर्मित करते है ओर ये एथिकल इंजक्सन है ओर ये सामान्य 10 ml की vial में मिलता है इसके कीमत₹20.68/– है ओर ये आपको मेडिकल शॉप पे मिल जाते है ! इसका उपयोग गरमियो में ज्यादा किया जाता है लोगो की सारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए आए जानते है इसके सामग्री[contains ] के बारे में !
◉M.v.i injection की सामग्री [Ingredients of M.v.i injection]-
» M.v.i injection में 10-12 multivitamin डाले गए है जो इंसान के शरीर के लिए बहुत जरूरी है आए जानते है !
सामग्री [Ingredients] » मात्रा [ quantity]
- Vitamin A – 1000IU
- Chloecalciferol Ip – 100IU
- Alpha Tocophenyl Acetate ip – 0.50MG
- Thiamine Hydrochloride ip – 5MG
- pyridoxine Hydrochloride Ip -1.50MG
- Riboflavin Sodium phosphate ip -1.40MG
- Ascorbic acid ip -50MG
- Nicotinamide ip -10MG
- D-panthenol ip – 2.50MG
- Benzyl Alcohol ip [as preservative] -1%
◉M.v.i injection के लाभ ओर उपयोग [Benefits and uses of M.v.i injection ]-
» M.v.i injection को शरीर की काही सारी समस्या को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है इसमे में आपको कुछ बता रहा हु जानते है M.v.i injection के कुछ जरूरी उपयोग !
- विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए [To overcome vitamin A deficiency ]
- शरीर को पोषण की कमी को दूर करने के लिए [To overcome the nutritional deficiency of the body]
- आंखों की बीमारी को लिए [For eye disease ]
- विटामिन डी की कमी को दूर करने की लिए [To overcome vitamin D deficiency]
- मांसपेशियों को मजबूती को लिए [To strengthen the muscles ]
- खून की कमी को दूर करने के लिए [To overcome anemia ]
- पैरों में जलन,शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए [Burning feet, to overcome physical weakness]
- ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने के लिए [To keep blood pressure normal]
- कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए [To control cholesterol ]
- दस्त या शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए [ diarrhea or lack of water in the body ]
- थायमिन की कमी को दूर करने के लिए [To overcome thiamine deficiency ]
- सिने में दर्द या शारी में दर्द के लिए [For chest pain or body ache ]
- तनाव दूर करने के लिए [To relieve stress ]
- चक्कर आना जैसी समस्या को दूर करता है ![Relieves problems like dizziness ]
- आदि काही सारे उपयोग है !
◉M.v.i injection के दुष्प्रभाव ,नुकसान [Side effects of M.v.i injection]-
दोस्तो M.v.i injection के दुष्प्रभाव भी देके गए है
» ये दुष्प्रभाव ,नुकसान हर मरीज में अलग हो सकते है आए जानते है इसके कुछ नुकसान के बारे में !
- खांसी होना [To cough]
- सांस लेने में परेशानी होना [Having trouble breathing ]
- उल्टी होना [Vomiting ]
- सिरदर्द होना [Having a headache]
- मतली आना [Nausea ]
- त्वचा में खुजली या चकत्ते आना [Skin itching or rashes]
- चेहरे पर सूजन आना आदि [Swelling on the face etc ]
◉M.v.i injection के उपयोग से पहले कुछ सावधानियां [precautions before use of M.v.i injection ]-
- M.v.i injection को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से कन्सल्ट करे !
- अगर आप पहले से कोई विटामिन ले रहे है डॉक्टर को इसके जानकारी दे !
- ग्र्भस्था या बचे को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !
- M.v.i injection को केवल नस में ही दिया जाना चाइए !
- M.v.i injection को कितने मात्रा में लेने है ये जानकारी डॉक्टर से जरूर ले !
- जिनती मात्रा डॉक्टर आपको बटये उसे ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे !