नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी के एक ओर खास ब्लोगस में आज में आपको जानकारी देने वाला हू Methergin Tablets के बारे में ये महिलाओ के लिए बेहद उपयोगी दवाई है जो ब्लेडिंग रोकने के लिए उपयोग किया जाता है तो आज आप जनेगे की किस प्रकार से आप इसका उपयोग कर सकते है ओर सारी जानकारी आपको देने वाला हू तो बने रहे ब्लॉग में अगर आप विडियो के जरिये जानकारी देखने चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल –मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !
➣ Methergin क्या है [What is methergin]-
Methergin दवाओं के एक समूह में है जिसे एर्गोट एल्कलॉइड्स (Uterine Stimulant Ergot Alkaloid) कहा जाता है ये आपको सामान्य रूप से से टेब में मेडिकल स्टोर में मिल जाता है जिसकी कीमत ₹50/- 10टेब मिल जाती है ये दवाई मुह से या इंजे.द्वारा दिये जाता है यह एक महिला के गर्भाशय की चिकनी मांसपेशियों को प्रभावित करता है ओर Methergin एक ब्रांड है ओर इसे नोरोर्टिस इंडिया निर्मित करती है आए जानते है इसके बारे में बिस्तार से –
➣ Methergin की सामग्री [Ingredients of methergin]-
➭ Methergin में आपको एक साल्ट मिलता है जो इस प्रकार से है –
- Methylergometrine
➣ Methergin कैसे काम करती है [How Methergin Works] –
➣ Methergin के फायदे व उपयोग [Benefits and uses of methergin]-
- गर्भाशय के बाद खून रोकने के लिए [To stop bleeding after uterus]
- अबॉरशन किट लेने के बाद खून का न रुकना [Blood loss after taking abortion kit]
- पीरियड में ज्यादा दिन तक ब्लीडिंग होना [Periodic bleeding]
- पीरियड में पेट दर्द को कम कर्ता है
- बच्चे के जन्म के बाद गर्भाशय से रक्तस्राव को रोकने में मदद [Help prevent uterine bleeding after childbirth]
- गर्भपात करने के बाद खून रोकने के लिए [To stop bleeding after miscarriage]
- गर्भ में जमा हुआ क्लोत या गंदगी को बाहर करने के लिए [To excrete clot or dirt from the womb]
➣ Methergin के नुकसान व दुष्प्रभाव [Methergin side effects]-
- उल्टी मितली [Vomiting nausea]
- सिरदर्द चक्कर आना [Headache Dizziness]
- पेट दर्द,छाती में दर्द,[Abdominal pain, chest pain]
- दिल की धड़कन तेज होना,सांस फूलना,[Heartbeat, breathlessness,]
- ब्लड प्रेशर में ऊपर नीचे [Blood pressure up and down]
- सांस फूलना [breathlessness]
- स्तनों में दुग्ध स्राव [Breast milk secretion]
➣ Methergin लेने का तरीका व मात्रा [How to take Methergin]-
- 1-1 tablet ( दिन में 3 बार )
➣ Methergin में सावधानियां रखें [Take precautions in methergin]-
- अगर ये बीमारी है जैसे -हई बीपी,लिवर रोग,Mitral Valve Stenosis,हृदय रोग या कोई ओर रोग है तो दवाई लेने से पहले चिकित्श्का से परमर्श ले !
- दवा की मात्रा हमेसा चिकित्श्का से ले क्यूकी हर रोग ओर मरीज में अलग मात्रा होते है !
- अगर गर्भ है तो दवा का सेवन न करे गर्भपात हो सकता है !
- अपने मर्जी से दाव को उपयोग न करे !
हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !