नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज हम आपको जानकारी देने वाले है Indocid SR Capsule के बारे में ये एक नॉन स्टेरॉल ड्रग है और ये दर्द के लिए उपयोग किया जाता है तो इस लेख में आपको जानकारी देंगे की कैसे दर्द,या क्या इसके फायदे और क्या नुकसान,और उपयोग करने का क्या तरीका है तो बने रहे हमारे लेख मे आप अगर जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल-मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है तो चलिए जानते है Indocid SR Capsule के बारे में –
Indocid SR Capsule क्या है ?-What is Indocid SR Capsule ?-
Indocid SR Capsule ये एक दर्द निवारक दवाई है जो साइक्लो-सीजनेने एन्ज़यम पर करके यह प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को रोककर काम करता है इंडोमेटासिन,जिसे इंडोमिथैसिन के रूप में भी जाना जाता है, एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जिसे आमतौर पर बुखार, दर्द, कठोरता और सूजन को कम करने के लिए एक प्रिस्क्रिप्शन दवा के रूप में उपयोग किया जाता है। और Indocid SR Capsule आपको जेनरिक व् एथिकल दोनों की रूप में कही कंपनी की मिल जाती है Indocid SR Capsule के नाम से आपको cipla Pharmaceuticals Ltd की 75mg मिलती है और आपको मेडिकल में मिल जाती है इसकी कीमत लगभग 100-200 रूप तक मिल जाती है !!
Indocid SR Capsule के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Indocid SR Capsule Benefits & Uses in Hindi-
- जोड़ों में दर्द (Joint pain)
- मांसपेशियों में दर्द (Muscle aches)
- ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis)
- रूमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)
- स्पॉन्डिलाइटिस (Spondylitis)
- गाउट (Gout)
- यूरिक एसिड का दर्द (Uric acid pain)
- बुखार,बदन दर्द (Fever, body pain)
- टूटी हड्डी के दर्द (Broken bone pain)
- चोट लगने के दर्द (Hurting pain)
वीडियो देखे –
Indocid SR Capsule के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Indocid SR Capsule Side Effects in Hindi-
Indocap capsules के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं। सामान्य तौर पर Indocap capsules के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं अगर ये समस्याएं लंबे समय तक बनी रहती हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें-
- मितली,उलटी (Nausea, vomiting)
- सिर दर्द,सर चकराना (Headache, dizzy head
- पेप्टिक अलसर (Peptic ulcer)
- ब्लड प्रेसर ज्यादा या कम होना (Blood pressure high or low)
- त्वचा पर चकते (Skin rashes)
- यूरिक एसिड का लेवल ज्यादा कम होना (Low uric acid level)
Indocid SR Capsule की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Indocid SR Capsule Dosage & How to Take in Hindi-
Indocid SR Capsule मात्रा में लेना है, यह पूर्ण रूप से रोगी के वजन, लिंग, आयु को देख के दिया जाता है –
- सामान्य खुराक –25 mg (2-3 बार) -75mg (1 बार दिन में )
Indocid SR Capsule से सम्बंधित चेतावनी – Indocid SR Capsule Related Warnings in Hindi-
- ब्लड प्रेसर व् दिल के मरीज को दवाई सावधानी से दे !
- शराब सिगरेट न ले पेप्टिक अलसर होने के चांस हो सकते है !
- गर्भावस्थ,स्तनपान में उपयोग न करे !
- छोटे बचो को दवाई का सेवन न करे !
- किडनी पर बेहद नुकसानदायक होता है, इस कारण बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल न करें।
- दवाई को हमेशा डॉक्टरों के अनुसार ही लेना चाइये !
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !