नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हू Mahacef दवाई के बारे में जो आपको मार्केट में कही ब्रांड नाम जैसे- ज़िफी,महासेफ,आदि नाम से मिलती है ओर ये आपको जेनरिक रूप में भी मिलता है Mahacef एक एंटि बायोटिक दवाई है जो काही रोगो के लिए बेहद उपयोगी है तो आज इस लेख में आपको सिफीएक्सिम की सारी जानकारी देने वाला हू तो बने रहे ब्लोगस में अगर आप जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल–मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है आए जानते है Mahacef की जानकारी विस्तार से –
Mahacef की सामान्य जानकारी -Mahacef information-
Mahacef एक एंटिबायोटिक दवाई है जो बक्ट्रियल इन्फ़ैकशन आदि से होने वाले रोगो को सही करता है जो Mahacef के नाम से बिकता है इसको निर्मित करती है Mankind फ़ार्मा ! Mahacef डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से सिरप, टैबलेट, ड्रौप, सैशे दवाओं के रूप में मिलती है। कान में संक्रमण, टॉन्सिल, ब्रोंकाइटिस के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। Mahacef का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। बच्चो के लिए सिरप ओर ड्रॉप आदि का ज्यादा सेवन किया जाता है ये शैड्यूल एच के अंतर्गत आता है क्यूकी एंटिबायोटिक है तो बिना डॉक्टर जांच के आप उपयोग नही कर सकते है ओर आपको करना भी नही चाइए
Mahacef की सामग्री – Mahacef Active Ingredients in Hindi
Mahacef में आपको एक सामग्री देखने को मिलती है ओर आपको कही दवाई के साथ मिक्स में भी मिलती है आए जानते है सामग्री के बारे में –
- Cefixime –200/100/50/400mg
Mahacef के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Mahacef Benefits & Uses in Hindi-
एक एंटिबायोटिक है ओर शरीर के कही रोगो के लिए बेहद उपयोगी है आए जानते है इसके कुछ उपयोग ओर फायदे के बारे में जो निम्नलिखित है –
- Bacterial infection के लिए
- कान में इन्फेक्शन के लिए [For ear infection]
- गले में टॉन्सिल के लिए [For sore tonsils]
- ब्रोंकाइटिस के लिए [For bronchitis]
- फेफड़ों में इन्फेक्शन के लिए [For lung infection]
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए [For urin infection]
- स्किन इन्फेक्शन में उपयोग [Use in skin infection]
- टाइफाइड,बुखार आदि के लिए [For typhoid, fever etc.]
- पेट में इन्फेक्शन के लिए [For stomach infection]
- गले में दर्द,खांसी,जुकाम आदि में उपयोगी [Useful in sore throat, cough, cold etc.]
- Sinus-(जिसमें नाक की नली के आसपास छेदों में सूजन हो जाती है).
- गुर्दे के इन्फेक्शन के लिए [For kidney infection]
- निमोनिया के लिए [For pneumonia]
- घाव भरने के लिए [To heal]
- श्वसन तंत्र इन्फेक्शन के लिए [For respiratory tract infection]
- जलने पर घाव इन्फेक्शन के लिए [For wound infection on burns]
- त्वचा पर दाने,लालिमा आदि में उपयोगी [Use in skin rash, redness etc.]
- यौन संचारित बीमारियों [Sexually transmitted diseases] – (उपदंश (Syphilis),सुजाक (Gonorrhoea),लिंफोग्रेन्युलोमा बेनेरियम (Lyphogranuloma Vanarium),रतिज व्राणाभ (Chancroid),एड्स (AIDS)
- हड्डी और जोड़ो के इनफ़ेक्शन [Infections of bone and joint] [दूषित गठिया और अस्थिमज्जा]
Mahacef के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Mahacef Side Effects in Hindi-
सामान्य तोर पर मरिज में ये नुकसान देखे गए है लेकिन इससे अलग भी ओर ज्यादा भी हो सकते है –
- मितली,उल्टी [Nausea, vomiting]
- दस्त,त्वचा पर चकत्ते [Diarrhea, skin rashes]
- अपच,खटे डकार आना,[Indigestion, belching,]
- पेट में दर्द ,गॅस,शरीर में सूजन ,पीलिया आदि [Abdominal pain, gas, body swelling, jaundice etc.]
Mahacef से सम्बंधित चेतावनी – Mahacef Related Warnings in Hindi-
⇲ दवाई को लेने से पहले आपको कुछ सावधानी रखनी चाइए आए जानते है –
- दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से जांच जरूर करवाए बिना जांच के दावा न ले !
- जब भी आप दवाई ले तो मात्रा डॉक्टर से जरूर ओर सही से देखे ले
- दवाई को कभी भी अपनी मर्जी से न ले आपको नुकसान हो सकता है
- अगर आपको कुछ बीमारी जसी- लिवर,किडनी,अंत में सूजन,दवाई से एलर्जि, आदि है या कभी रहे हो तो डॉक्टर को जानकारी जरूर दे !
- 6 माह से कम बच्चे को दवाई न दे !
- गर्भवती व स्तनपान करने वाली महिला सावधानी से उपयोग करे !
Youtube Video –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !