नमस्कार दोस्तो,
➩ इस लेख में आपको बेटनोवेट एन क्रीम की निम्न लिखित जानकारी दी जाएगी –
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) क्या है
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) की सामग्री की जानकारी
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) के फायदे व उपयोग
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) की नुकसान व दुष्प्रभाव
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को लगाने का तरीका
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) में सावधानिया क्या रखे
➧ बेटनोवेट एन क्रीम क्या है [What is Betnovate N Cream]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) एक स्किन क्रीम है जो स्किन के रोगो के लिए बेहद उपयोगी है ओर मार्केट में काफी मात्रा में बिकती है बेटनोवेट एन क्रीम में स्टेरिओड़ ओर एंटिबाइओटिक साल्ट दिया है बेटनोवेट एन क्रीम की कीमत 20gm (33रुप) है ओर ये आपको आसानी से मेडिकल में मिल जाती है बेटनोवेट एन क्रीम को GalaxoSmithKline Pharmaceutical निर्मित करती है ये क्रीम बहुत ज्यादा बिकती है जिसकी वज़ा से इसके कीमत बदती जा रहे है बेटनोवेट एन क्रीम को शैड्यूल एच के अंदर रखा गया है ओर ये कोई गोरा करने के लिए उपयोग नही की जाती है आए जानते है इसकी ओर जानकारी !
➧ बेटनोवेट एन क्रीम की सामग्री [Ingredients of Betnovate N Cream]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) में दो सामग्री आती है जो निम्नलिखित है –
- Betamethasone Valerate -0.10%– बेटमेथसोने एक स्टेरिओड़ है जो स्किन हो रहे है खुजली,सूजन के लिए जीमेदार किटाणु को खतम करने में मदद करता है !
- Neomycin Sulphate-0.5% – नेओमायसिन एक एंटि बाइओटिक है जो बैक्टीरिया से होने वाले इन्फ़ैकशन को सही करने में या खतम करने में मदद करता है !
➧ बेटनोवेट एन क्रीम के फायदे [Benefits and uses of Betnovate N Cream]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को त्वचा के रोगो के लिए उपयोग किया जाता है कुछ फायदे निम्न लिखित है –
- एलर्जी,सूजन के लिए [For allergic,inflammation]
- Skin disorder
- एक्जिमा,खुजली के लिए [For eczema, itching]
- In psoriasis
- Dermatitis
- खुजली,दाद,कान में इन्फेक्शन,[Itching, ringworm, ear infection,]
- दाग धब्बों में [Stained spots]
- कट जाने पर उपयोगी [Useful when cut]
- त्वचा पर खुजली रशेस होने पर [Itchy rashes on the skin]
- घाव में उपयोग [Wound use]
- बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए [For bacterial infection]
➧ बेटनोवेट एन क्रीम की नुकसान व दुष्प्रभाव [Betnovate N Cream side effects]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को काही लोग गलत उपयोग करता है जिसके वजह से कुछ नुकसान देखने को मिलते है जो कुछ इस प्रकार से है-
- त्वचा पर लालिमा [Skin redness]
- त्वचा पर खुजली [Itchy skin]
- त्वचा का रंग बदलना या गोरा होना [Changing skin color or becoming blonde]
- त्वचा पर दाने
- काले धबे होना [To be black]
- स्किन का पतला होना [Skin thinning]
- त्वचा का फूलना या लाल होना [Flatulence or reddening of skin]
- त्वचा में जलन होना [Skin irritation]
- छाले, जलन, पपड़ी, सूखापन या त्वचा का फड़कना [Blisters, burning, crust, dryness, or skin rash]
- खुजली, स्केलिंग, गंभीर लालिमा, खराश या त्वचा की सूजन [Itching, scaling, severe redness, soreness or swelling of skin]
➧ बेटनोवेट एन क्रीम को लगाने का तरीका [How to apply Betnovate N Cream]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को लगाने से पहले कुछ बातों का द्यान जरूर रखे !
- सबसे पहले अपने हाथ को अच्छे से धोये जिसके इन्फ़ैकशन ओर न बदे !
- क्रीम को जहा पर लगाना उसे सूखा राके अगर गर्मी में उपयोग करे तो क्रीम को लगाने के बाद उस एरिया को खुला रखे जिसे क्रीम कपड़ो में न लगे !
- क्रीम को आप दिन में 2-3 बार लगा सकता है जैसे आपको चिकितशक सलहा दे !
- क्रीम लगाने के बाद अपने हाथ को अच्छे से साफ करे !
- अगर आपको जादा दिन तक खुजली आदि रखे हो चिकितशक से सलहा से ले !
➧ बेटनोवेट एन क्रीम में सावधानियां precautions to be taken in Betnovate N]-
बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को उपयोग से पहले या बाद में कुछ बाते/सावधानी रखने चाइए जो निम्नलिखित है –
- बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) को गोरा होने के लिए उपयोग न करे ये एंटि बक्टीरियल क्रीम है न की गोरा करने के लिए !
- दवाई को चेहरे पे उपयोग न करे ओर करते है तो चिकित्सक से सलह ले !
- क्रीम को त्वचा पर ही उपयोग करे शरीर के अंदर न लगाए !
- अगर इस दावा से आपको एलर्जि,दाने,खुजली आदि देखने को मिले तो दावा को उपयोग न करे !
- क्रीम को सही से उपयोग न किया जाए तो आपको फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है !
- हाथ को अच्छे से साफ व डोए ओर अगर ज्यादा परेसनी हो तो चिकितशक से संपर्क करे !
youtube video –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !