नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में दोस्तो आज के समय में गॅस,एसिडिटि आदि पेट की समस्या बहुत ज्यादा हो गए है जिसके चलते काही लोग प्रेसन है तो आज में आपको एसिडिटि आदि पेट के लिए उपयोगी दवाई ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट के बारे में जानकारी देने वाला हू इस ब्लोगस में ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट की सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगी तो ब्लॉग में बने रहे ओर अगर आपको विडियो के जरिये जानकारी पसंद है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल–मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है आए जानते है ऐसीलोक् आरडी टैबलेट के बारे में विस्तार से –
↠ इस लेख में ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की निम्नलिखित जानकारी मिलेगी –
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट की जानकारी
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट की सामग्री की जानकारी
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट की फायदे ओर उपयोग
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट के नुकसान व दुष्प्रभाव
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट लेने का तरीका ओर खुराक
- ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट में सावधानियां
➧ ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की जानकारी [Aciloc Rd Tablet Information]-
ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd] टैबलेट पेट के रोगो जैसे गेस,एसिडिटि आदि के लिए बहुत उपयोगी है ओर ये आपको मेडिकल में उपलभ्द हो जाती है ऐसीलोक् आरडी टैबलेट को cadila pharma निर्मित करती है ओर ये एथिकल मेडिसिन है जिसकी कीमत ₹ 40/-10 टेबलेट है ओर ये नीले रंग की गोली आती है ऐसीलोक् आरडी [Aciloc Rd]टैबलेट शैड्यूल एच के अंतर्गत आती है जिसे उपयोग से पहले आपको डॉक्टर से जानकारी लेनी चाइए आए जानते है ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की सामग्री के बारे में –
➧ ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की सामग्री [Ingredients of Aciloc Rd Tablet]-
- Omeprazole Magnesium(20mg) –आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करके काम करता है !
- Domperidone (10mg)– उपयोग पेट की समस्याओं जैसे मतली और उल्टी को रोकने के लिए भी किया जाता है जिसका उपयोग पार्किंसंस रोग के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली कुछ दवाओं से होता है।!
➧ ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की फायदे ओर उपयोग [Aciloc Rd Tablet uses]-
- एसिडिटि के लिए [For acidity]
- पेट के अल्सर [Stomach ulcers]
- duodenal ulcerके लिए
- उल्टी,जी मिचलाना,मितली आने के लिए [Vomiting, nausea,]
- Gastroesophageal reflux disease (GERD) -[एक ऐसा पाचन रोग जिसमें पेट के एसिड या पित्त के कारण खाने की नली की अंदरूनी परत में जलन होती है]
- पेट फूलना,अपच,पेट दर्द,सिने में जलन [Flatulence, indigestion, abdominal pain, burning sensation]
- खटे डकार आना,साँसों से बदबू आना [Breathless smell, bad breath]
- गले में खराश,आवाज भारी होने [Sore throat, heavy voice]
- निगलने में कठिनाई,हिचकी आना [Difficulty swallowing, hiccups]
- यात्रा के समय उल्टी मितली के लिए [For nausea when traveling]
- कहीं दवा के साथ उपयोग की जाती है [Somewhere used with medicine]
- यह मधुमेह और जठरशोथ (पेट की परत की सूजन) आदि के लिए
- भूख न लगना, डकार आना, गले में जलन व उल्टी आदि के लिए उपयोगी [Loss of appetite, belching, throat irritation and vomiting]
➧ ऐसीलोक् आरडी टैबलेट के दुष्प्रभाव [Aciloc Rd Tablet side effects]-
- मुह का सुखना [Dry mouth]
- चक्कर आना [dizziness]
- मांसपेशियों में दर्द, खिंचाव [Muscle aches, stretch]
- त्वचा पर चकत्ते [Skin rashes]
- नींद आना ,पेट दर्द आदि [Sleep, stomach pain etc.]
➧ ऐसीलोक् आरडी टैबलेट की मात्राओर खुराक [How to take Aciloc Rd Tablet]-
- वयस्क– 1 टैब्लेट ( दिन में 2-3 बार )-खाली पेट या भोजन के बाद दिया जा सकता है
- बच्चो में – [10-12वर्ष ] –1/2 टेब्लेट ( दिन 1-2 बाद )
➧ एसिलोक आरडी टैबलेट में सावधानियां [Aciloc Rd Tablet Precautions]-
- दवाई का सेवन से पहले डॉक्टर/फ़ार्मा सिस्ट से जानकारी जरूर ले !
- आप अगर कोई दवाई पहले से ले रहे है तो डॉक्टर की देख में दूसरी दवा का सेवन करे !
- लिवर इन्फ़ैकशन,किडनी इन्फ़ैकशन,आदि कोई बीमारी हो तो दवाई सावधानिया से ले !
- दवाई की मात्रा ओर खुराक डॉक्टर दवा बटये गए तरीके से ही ले !
- अगर आपको दवा से कोई एलर्जि हो तो दवा न ले ओर डॉक्टर से मिले !