नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हूँ Ampicillin + Cloxacillin capsules के बारे में एमपोक्सिन एक एंटीबायोटिक दवाई है और बहुत फायदे मंद है तो आज इस लेख में आपको Ampicillin + Cloxacillin के फायदे,नुकसान,मात्रा,सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो बने रहे हमारे लेख में अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये जानकारी चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल – मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !
Ampicillin + Cloxacillin की जानकारी -Ampoxin Information-
Ampicillin + Cloxacillin एक एंटीबायोटिक दवाई और ये एन्टीबैक्टिरल इन्फेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है ये एक एथिकल मेडिसिन है और टोरेंट फार्मा इसको निर्मति करती है और ये आपको 250 /500mg कैप्सूल्स में मिलती है और इंजेक्शन के रूप मिल मिल जाता है ये दो कॉन्टैक्स से मिलकर बनाये गए है और ये सेडुल H के अंदर आती है जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जानकारी लेने चाइये !
एमपोक्सिन एक पेनिसिलिन-प्रकार का एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। यह गले, कान, नाक साइनस, श्वसन पथ (जैसे निमोनिया), मूत्र पथ, त्वचा और नरम ऊतक और टाइफाइड बुखार के संक्रमण में प्रभावी है ये पेन्सिलेज़ उत्पन करने वाले जीवाणु को नस्ट करती है !
एम्पीसिलीन (Ampicillin) मौखिक रूप से इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन द्वारा या अंतःस्राव आसव द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
Ampicillin + Cloxacillin की सामग्री की जानकारी -Ampicillin + Cloxacillin content information-
⇲ Ampicillin + Cloxacillin दवाई में दो साल्ट देखने को मिलती है जो इस प्रकार है –
- Ampicillin Trihydrate -250mg- एक एंटीबायोटिक है। यह बैक्टीरिया की सेल वॉल पर हमले कर उन्हें नष्ट करता है। विशेष कर, यह सेल वॉल में Peptidoglycanपदार्थ के संश्लेषण को रोकता है, जो बैक्टीरिया को मानव शरीर में जीवित रहने के लिए उनकी सेल वॉल को आवश्यक मजबूती देता है।
- Cloxacillin Sodium -250mg- एक एंटीबायोटिक है। यह उनकी कोशिका बित्ति (सेल वॉल) पर हमला करके बैक्टीरिया को मारता है। विशेष रूप से, यह पेप्टाइडोग्लाइकन नामक कोशिका की बित्ति में एक पदार्थ के संश्लेषण को रोकता है, जो कोशिका बित्ति को शक्ति प्रदान करते हैं जिससे मानव शरीर मे बॅक्टीरिया का आस्तित्व बना रहे।
Ampicillin + Cloxacillin के लाभ व् उपयोग –Benefits and Uses of Ampicillin + Cloxacillin–
Ampicillin + Cloxacillin को इन बीमारी में उपयोग किया जाता है इसको कही सारे फायदे में उपयोग किया जाता है जो कुछ निम्नलिखित है –
- मूत्र संक्रमण में (जलन,दर्द,पेशाब पीला आना आदि )[urinary infection (burning,pain,urination, yellowing etc.)
- निमोनिया,स्वसन इनेक्शन में [Pneumonia,in respiratory infections]
- ब्रोंकाइटिस [Bronchitis]
- गोनोरिया [Gonorrhea]
- पेट के आंतो के इन्फेक्शन में [Intestinal infection of the stomach]
- फेफड़ो के इन्फेक्शन [Lung infection]
- स्किन इन्फेक्शन (फोड़े-फुंसी,एक्ने,रशेस आदि) में [Skin infections (boils,cooking,rushes,etc]
- घाव को सूखने में या मवाद भर जाना [Drying the wound or filling the pus]
- अस्थि सूजन में [In bone swelling]
- एंडोकार्डिटिस हृदय के वाल्वों के संक्रमण [Endocarditis infection of heart valves]
- थ्रोट इन्फेक्शन [Throat infection]
- नाक,कान आदि में इन्फेक्शन [Infections in nose,ears,etc.]
- दिमागी बुखार में [In meningitis]
- नवजात शिशुओं में इसका उपयोग स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमणों [Its use in newborns streptococcal infections]
Ampicillin + Cloxacillin के नुकसान व् दुस्प्र्भाव -Ampicillin + Cloxacillin side effects-
Ampicillin + Cloxacillinदवाई के आपको कुछ हलके दुस्प्र्भाव देखे जा सकते है और ये हर मरीज में अलग देखे जा सकते है जो कुछ इस प्रकार है –
- मतली [Nausea]
- उलटी [Vomiting]
- दस्त [Diarrhea]
- एलर्जी [Allergies]
- Skin rashes
- बेचनी होना ,घबराहट होना [Restlessness]
Ampicillin + Cloxacillin की खुराक व् मात्रा -Ampicillin + Cloxacillin dosage-
Ampicillin + Cloxacillin दवाई में सावधनिया क्या रखे -What should be kept in Ampicillin + Cloxacillin medicine-
दवाई को लेते समय या बाद में कुछ बातो का ख्याल रखने जरुरी है या कुछ बीमारी में सही से उपयोग करना तो जानते है उन बातो को –
- दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !
- दवाई से अगर एलर्जी हो तो डॉक्टर को जानकारी दे !
- अगर आपको कोई रोग जैसे -मिर्गी,लिवर,हार्ट की दवाई ले रहे हो तो डॉक्टर से जरूर बताये !
- दवाई की मात्रा या डोस को हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ले !
- दवाई की मात्रा हमेशा रोगी के रोग अनुसार ही दिया जाता है !