Telmisartan + Hydrochlorothiazideक्या है ?What is Telmisartan + Hydrochlorothiazide–
मैडिसिन को कही फार्मा निर्मित करती है और ये आपको एथिकल और जेनरिक मैडिसिन मिल जाती है जो आपको हर मेडिकल स्टोर में आराम से मिल जाते है Telmisartan + Hydrochlorothiazide Schedule ‘H’ का ड्रग्स है जिसको उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर से कन्सल्ट करना चाइए !
Telmisartan + Hydrochlorothiazide की सामग्री -Ingredients of Telmisartan + Hydrochlorothiazide-
Telmisartan + Hydrochlorothiazide में 2 साल्ट डाले गए है आए जानते है इसके सामग्री के बारे में!
- Telmisartan (40mg)–Telmisartan रक्त वाहिकाओ को शिथिल करता है जिससे ब्लड प्रेसर कम होता है ओर दिल को आराम मिलता है या कहे तो प्रोब्लेम में आराम होता है !
- Hydrochlorothiazide (12.5mg)–Hydrochlorothiazide शरीर में जो एक्सट्रा पानी ओर इलेक्ट्रोलिघ्त निकलती है जिससे शरीर में ब्लड प्रेसर ओर सूजन को कम करने में मदद मिलते है!
Telmisartan + Hydrochlorothiazide के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Telmisartan + Hydrochlorothiazide Benefits in Hindi–
- हाइ ब्लड प्रेसर में उपयोगी [Useful in high blood pressure ]
- हार्ट फेलियर (Heart Failure)
- किडनी फेलियर (Kidney Failure)
- हाइपरटेंशन (Hypertension)
- सुगर मरीज में किडनी फ़ेल होने पर
- लिवर फ़ेल होने मैं [Having a liver failure]
- हाइपोटेंशन (Hypotension)
Telma H 40 |
Telmisartan + Hydrochlorothiazide के नुकसान,साइड इफेक्ट्स – Telmisartan + Hydrochlorothiazide Side Effects in Hindi–
एक Allopathic medicine है जिसके फायदे तो होते है मगर आप इसका सही तो अच्छा उपयोग नही करते है तो आपको बहुत सारे sideEffect हो सकते है आए जानते है इसके कुछ नुकसान के बारे में जो निम्न है !
- दृष्टि में बदलाव [Change of vision ]
- चक्कर आना [dizziness ]
- दिल की धड़कन तेज होना [ Heartbeat fast ]
- पेशाब करते समय दर्द या कठिनाई होना [Pain or difficulty urinating ]
- दस्त होना [ Diarrhea ]
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना [Pain in the lower abdomen]
- गैस बनाना [ acidity ]
- पीठ में दर्द होना [back pain]
- कमजोरी होना [Weakness]
- बुखार (फीवर) (Fever)
- मुह सुखना [ Mouth dry]
- दवा से एलर्जी होना [ Allergic to the medicine ]
- मसपायसियों में दर्द होना [Muscle pain]
Telmisartan + Hydrochlorothiazide से सम्बंधित चेतावनी – Telmisartan + Hydrochlorothiazide Related Warnings in Hindi-
दवाई को उपयोग करने से पहले आपको कुछ सावधानियां रखनी चाइए जिसे आपको कोई नुकसान या साइड इफैक्ट न हो तो जानते है क्या है वो सावधानियां !
- दवाई को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से कन्सल्ट करे
- गर्भवती महिलाओं के लिए दवा को सुरक्षित नहीं है इसलिए डॉक्टर से पूछ के दावा दे
- इस टैबलेट के प्रभाव की अवधि सेवन करने के लगभग 24 घंटे बाद होती है।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए दवा को सुरक्षित नहीं माना जाता है !
- इस दवा को शराब के साथ सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि इससे उनींदापन और बेहोशी हो सकती है!
- गुर्दे की गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए दावा सही नही है डॉक्टर से जांच करे
- जिगर की गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए दवा उपयोग से पहले डॉक्टर से जांच करे !
- ड्राइविंग करते समय दवा को सेवन न करे !
- अगर आप किसे दावा का सेवन कर रहे है डॉक्टर को बताए
- अगर आपको Telma H से एलर्जि है तो डॉक्टर को बताए !
Telmisartan + Hydrochlorothiazide की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Telmisartan + Hydrochlorothiazide Dosage & How to Take in Hindi–
दोस्तो हर मैडिसिन की मात्रा मरीज को जांच के दी जाते है इसल्ये आप जब भी दावा ले तो डॉक्टर से जांच जरूर करवाए तब मात्रा ले ये इसके एक सामान्य मात्रा है !
- सामान्य मात्रा -40mg /day
- अधिकतम मात्रा -80mg /day