नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हू woodward’s gripe water के बारे में जो बहुत उपयोग किया जाता है बच्चो के पेट दर्द आदि रोगो के लिए तो आज इस लेख में आपके जो भी प्र्सन होगे वो दूर हो जाएंगे तो बने रहे हमारे साथ अगर आपको जानकारी विडियो के जरिये पसंद है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल -मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !
➧ woodward’s gripe water क्या है -What is woodward’s gripe water-
woodward’s gripe water बच्चो के पेट में दर्द,गॅस,कोलिक आदि रोगो में कफ़्फ़ी फायदेमंद होता
है ग्राइप वाटर आपको मेडिकल में काही ब्रांड का देखने को मिलता है जैसे-डाबर,अलकें,woodwards,आदि बिकते है बच्चा कभी रो रहा है धुद नही पी रहा है तो हो सकता है उसके पेट में गेस आदि हो जिसक्मे आप इसको उपयोग कर सकते है ये आपको मार्केट में 50-100रूपये तक मिल जाते है ये पानी के जैसे ही होता है ओर आम तोर न्यू बोर्न बेबी के लिए बहुत उपयोगी होता है आए जानते है इसके बारे में ओर जानकारी !
है ग्राइप वाटर आपको मेडिकल में काही ब्रांड का देखने को मिलता है जैसे-डाबर,अलकें,woodwards,आदि बिकते है बच्चा कभी रो रहा है धुद नही पी रहा है तो हो सकता है उसके पेट में गेस आदि हो जिसक्मे आप इसको उपयोग कर सकते है ये आपको मार्केट में 50-100रूपये तक मिल जाते है ये पानी के जैसे ही होता है ओर आम तोर न्यू बोर्न बेबी के लिए बहुत उपयोगी होता है आए जानते है इसके बारे में ओर जानकारी !
➧ woodward’s gripe water में सामग्री -Ingredients in woodward’s gripe water-
अलग अलग ब्रांड के ग्राइप वाटर (Gripe Water) में अलग सामग्री देखने को मिलती है लेकिन किसी में वो सामग्री होती है जो हानिकारक होती है जैसे –वनस्पति कार्बन यानी चारकोल मिला हो तो ग्राइप वॉटर न लें क्योंकि इससे कब्ज की शिकायत हो सकती है। सिर्फ उस ब्रैंड्स को ही खरीदें जो ऐल्कोहल और सुकरॉज फ्री हो आए जानते है कुछ सामग्री के बारे में –
- Sodium Bicarbonate
- Anethuma sowa
- Anethum Foeniculum
- metha arvenis
- मुलेठी कैमोमाइल,
- सौंफ लेमन बाम (एक प्रकार की जड़ी बूटी)
- अदरक
- दालचीनी आदि
➧ woodward’s gripe water के फायदे व उपयोग –Benefits of woodward’s gripe water-
woodward’s gripe water जैसे की आपको बतया है की बच्चो के पेट के रोगो के लिए बेहद उपयोग है तो जानते है कैसे लक्षण देखने पर आपको इसे शिसु के लिए उपयोग करना चाइए –
- बार बार रोना यानी बच्चे के पेट दर्द,गैस के लिए फायदेमंद [Repeated crying means baby’s stomach pain, beneficial for gas]
- पेट फूलना [stomach enlargement]
- कोलिक के लिए (पाचन समस्या ) [For colic (digestive problem)]
- अपच,हिचकी आना [Indigestion, hiccups]
- दांत आते टाइम उपयोग करने से दर्द में राहत [Pain relief from teeth use]
- Acid reflux
- लैट्रिंग सही से नही करना या 4-5 दिन में करना [Do not do the lattering correctly or do it in 4-5 days]
- खाना या दूध पीते ही उल्टी करना [Vomiting as soon as you eat or drink milk]
➧ woodward’s gripe water को कब,और कैसे दे-When and how to give woodward’s gripe water-
woodward’s gripe water को बनाने वाली कंपनियां कहती हैं कि इसको दो सप्ताह से अधिक आयु के शिशु को दिया जा सकता है। लेकिन, इसको 1 माह से कम आयु के शिशु को देने के सलाह नहीं दी जाती हैं, क्योंकि इतनी कम आयु में शिशु का पाचन तंत्र सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है इसीलिए ग्राइप वाटर को 1 माह से ऊपर या 1 माह के बचे को देना चाइए उससे कम आयु के नही !
- ग्राइप वाटर (Gripe Water) को खाली पेट न दे जब बच्चे को दूद या खाना दिया जाए तो उसे 10 min के बाद ये ग्राइप वाटर दिया जाना चाइए उसके मात्रा के अनुसार !
- ग्राइप वाटर (Gripe Water) को दिन में 2-3 बार दिया जा सकता है !
➧ woodward’s gripe water के सामान्य खुराक-Common doses of woodward’s gripe water-
कही ग्राइप वाटर (Gripe Water) में लिखा भी होता है की कितना देना चाइए लेकिन में आपको यही कहूँगा की आप एक बार डॉक्टर या फर्मासिस्ट से जानकारी के बिना उपयोग न करे ओर बच्चो के हिसाब से मात्रा का सेवन होता है !
⇥ सामान्य मात्रा –
▪ 1 माह तक -2.5 ml
▪ 1-6 माह – 5 ml
▪ 6-1 साल तक – 10 ml
➧ woodward’s gripe water के नुकसान व दुष्प्रभाव -Side Effects of woodward’s gripe water-
ग्राइप वाटर (Gripe Water) के कुछ नुकसान भी देखे गए है जो सामान्य होते है अगर आपको ये ज्यादा दिन तक देखे तो डॉक्टर से परामर्श ले !
- होंठो ओर जीभ में सूजन [Swelling of lips and tongue]
- खुजली,आंखो से पनि आना,[Itching, pain in the eyes,]
- उल्टी,उकाई [Vomiting, nausea]
- सांस लेने में प्रॉब्लम आदि [Breathing problem]
➧ woodward’s gripe water में सावधानियां-Precautions in woodward’s gripe water –
⇥ ग्राइप वाटर (Gripe Water) उपयोग करते समाया कुछ बातों का ध्यान रखना चाइए जो निम्न लिखित है
- ग्राइप वाटर को उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले !
- ग्राइप वाटर को 1 माह से कम बच्चे को न दे !
- ग्राइप वाटर को किसी दूद या खाने मे मिक्स करके न दी !
- ग्राइप वाटर से अगर बच्चे को प्रोब्लेम हो तो उपयोग न करे !
- जब भी ग्राइप वाटर ले तो उसके खत्म होने की तारीख जरूर देख !
- ग्राइप वाटर में उपयोग की गए सामग्री को जरूर देखे जिसमे जैसे सुक्रोज, डेयरी उत्पाद, शराब और लस युक्त खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं आदि हो उसे उपयोग न करे !
Youtube video –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !