नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज हम आपको जानकारी देने वाले है आयुर्वेदिक मेडिसिन कायम चूर्ण के बारे में ये आपको पावडर और टेबलेट के रूप में मिल जाती है तो इस लेख में आयुर्वेदिक मेडिसिन कायम चूर्ण के फायदे,नुकसान,उपयोग करने का तरीका और सारी जानकारी देने वाले है तो लेख में बने रहे अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमरे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में देख सकते है !
कायम चूर्ण की जानकारी -Information of kayam churna-
कायम चूर्ण एक आयुर्वेदिक दवाई है जो आपको मेडिकल शॉप पे आसानी से मिल जाती है या फिर आप इस ऑनलाइन साइट से भी खरीद सकते है कायम चूर्ण की कीमत ₹90 /-है और टेबलेट की कीमत ₹ 90 /-है और इस सेठ ब्रोस मनफुएस्ट्रिंग करते है कायमचूर्ण आंतों में पड़े वेस्ट को पूरी तरह साफ कर देता है और कब्ज से छुटकारा दिलाता है। इसके अलावा यह कब्ज की वजह से पेट फूल जाने, भूख न लगने पर भी कारगर है। पेट साफ न होने के कारण सिरदर्द, मुंह में छाले, एसिडिटी, पेट में ट्यूमर, पेट के कीड़ेआदि में भी काफी कारगर है। – इसे लेना बहुत आसान है।
कायम चूर्ण की सामग्री -Ingredients of kayam churna-
- हरीतकी -कायम चूर्ण में मिश्रित ये जड़ी -बूटी कब्ज के कारण कठोर पड़े मल को सॉफ्ट करने में मदद करती है। इसके अतिरिक्त आँतों के घाव या सूजन को भी ठीक करने में सहायक होती है।
- सनाय पति -यह बूटी कायम चूर्ण को पेट सम्बंधित संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। ये पाचन सम्बन्धी विकारों को दूर करती है। इसके अलावा कब्ज के कारण गले में खराश एवं बुखार को भी ठीक करने में सहायक होती है।
- अजवाइन -कायम चूर्ण में मिश्रित ये जड़ी -बूटी कब्ज के कारण उलटी ,पेट दर्द को ठीक करने के साथ हीं कब्ज को दूर करने में अपना योगदान करती है।
- निशोथ -इसे औषधीय नमक कहा जाता है। पेट के गैस, एवं कब्ज के कारण आँतों के संक्रमण को दूर करके कब्ज का नाश करने में सहायक होता है।
- मुलेठी -कायम चूर्ण में इस जड़ी के मिश्रण का लाभ पेट के अल्सर एवं संक्रमण को दूर करके कब्ज से आराम दिलाने में सहायक होती है।
- काला नमक -कायम चूर्ण में काले नमक की मात्रा पेट के जलन एवं पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करके कब्ज को दूर करने में अपना सहयोग करती है।
- सजी छार -कायम चूर्ण में इस हर्बल औषधि की मात्रा पेट के गैस, पेट दर्द आदि को दूर करने के द्वारा कब्ज को ठीक करने में सहायक होती है।
कायम चूर्ण के फायदे और उपयोग -Benefits and uses of kayam churna-
- पुरानी कब्ज हो दूर (Chronic constipation go away)
- एसिडिटी (acidity)
- गैस की वजा से सिरदर्द (Headache due to gas)
- छाती में जलन दर्द (Chest burning pain
- आँखों में जलन (Eye irritation)
- हाथ पैरो में जलन (Burning of hands)
- स्किन रोग (Skin disease)
- खटे डकार,उकाई (Sour belching)
- खाना पचना नहीं (Food not digested)
- पेट साफ करने के लिए (To clean the stomach)
- आंतों में घाव या सूजन (Intestinal wound or swelling)
- पेट का संक्रमण (Stomach infection)
- उल्टी की तकलीफ हो दूर (Relieve vomiting)
- पेट दर्द (Stomach pain)
- पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त (Keep the digestive system healthy)
कायम चूर्ण के नुकसान व् दुष्प्रभाव – side effects of kayam churna-
- अधिक कायम चूर्ण खाने से पेट पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उल्टी का मन हो जाता है। दरअसल कायम चूर्ण गर्म होती है और अधिक कायम चूर्ण पेट को नुकसान हो सकता है !
- रोज कायम चूर्ण खाने से आँतों की माँसपेशियां कमजोर हो जाती है।
- गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों को कायम चूर्ण खाने को ना दें इसके पेट ख़राब हो सकता है !
- ज्यादा मात्रा में सेवन न करे पेचिस लग सकते है !
यूट्यूब वीडियो देखे –
कायम चूर्ण उपयोग करने का सही तरीका -The right way to use kayam churna-
- कायम चूर्ण को रात के टाइम सोते समय १/२ से 1 चमच गुनगने पानी के साथ लेने चाइये !
यहाँ भी पढ़े –