नमस्कार दोस्तों,
आज इस ब्लॉग में आपको जानकारी देने वाले है BC 21 ( Biochemic Combination) दवाई के बारे में जानेगे इस लेख में BC 21 ( Biochemic Combination) के फायदे,उपयोग,और नुकसान के बारे में तो लेख में बने रहे है और अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !
Dr. Reckeweg BC 21 ( Biochemic Combination) की जानकारी -BC 21 (Biochemic Combination) information-
BC 21 ( Biochemic Combination) टैबलेट Dr,Reckeweg & Co.gmbh की तरफ से आने वाली एक होमियोपैथिक दवाई है जो कैल्शियम एंड आयरन से मोज्जुद है ये आपको किसी भी मेडिकल शॉप में मिल जाती है BC 21 ( Biochemic Combination) की कीमत 160 रूप है ये 20 gm में होती है BC 21 ( Biochemic Combination) को Teething Troubles के नाम से भी जाना जाता है और ये made in germany है आये जानते है इसके फायदे आगे !
Dr. Reckeweg BC 21 ( Biochemic Combination) की सामग्री-Ingredients of BC 21 (Biochemic Combination)-
- Calcarea phosphorica 3x-कैल्शियम की कमी के इलाज के लिए। ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डी विकारों के उपचार और रोकथाम के लिए सहायक के रूप में !
- ferrum phosphoricum 3x – स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक दवा है। यह रक्त वाहिकाओं और धमनियों की दीवारों को मजबूती और मजबूती प्रदान करने में मदद करता है। यह रक्तस्राव के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है और जोड़ों में जकड़न और दर्द को कम करने में भी सहायक है !
Dr. Reckeweg BC 21 ( Biochemic Combination) के लाभ व् उपयोग -Benefits and uses of BC 21 (Biochemic Combination)-
- बच्चो के दांत निकलने में (Baby teeth)
- दांतो का सड़ना (Tooth decay)
- कैल्शियम की कमी को दूर करने व खून बढ़ाये (Remove calcium deficiency and increase blood)
- मसूड़ों में खून व् सूजन को दूर करे (Relieve blood and swelling in the gums)
- बच्चो में बुखार (Fever in children)
- बढ़ती भूख को सही रखता है (Keeps the appetite right)
- बच्चो में मिट्टी की आदत छुडवाये (Leave the habit of soil in children)
- जब बच्चो के दांत आता है (When baby teeth come)
- बचो की हड्डी व शरीर की ग्रोथ करने में सहायक (Help in the growth of bone and body of children)
- अगर बच्चे ज्यादा पॉटी कर रहे है (If the children are potty much)
- जो बच्चे रोते है (babies who cry the most)
- जो बच्चे ज्यादा जिद्दी होते है (Children who are more stubborn)
- चिड़चिड़े होते है (kids are irritable)
- गले में दर्द (Throat pain)
- खून की कमी दूर करता है (Relieves anemia)
Dr. Reckeweg BC 21 ( Biochemic Combination) के दुष्प्रभाव व् नुकसान -Side effects of BC 21 (Biochemic Combination)-
- अभी तक किसी साइड इफेक्ट्स की पुस्टि नहीं है ! (No side effects confirmed yet)
Dr. Reckeweg BC 21 ( Biochemic Combination) की मात्रा व् उपयोग का तरीका -How to use and use BC 21 (Biochemic Combination)-
- child-2 टेबलेट (दिन में 4 बार)
- Infants -2 टेबलेट ( दिन में 3 बार )
Youtube video –