नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी के एक ओर खास जानकारी में आज हम आपको जानकारी देने वाले है ज़ालिम लोशन के बारे में जो आपको मेडिकल क्या किसी भी शॉप पे आराम से मिल जाता है ज़ालिम लोशन को सामान्य रूप से खाज,खुजली,फंगल आदि इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग किया जाता है तो आज इस लेख में आपको जानकारी दूंगा की आपको ये उपयोग करना सही है या गलत ओर सारी जानकारी आपको बताहुंगा तो बने रहे हमारे साथ !दोस्तो अगर आप विडियो के जरिये जानकारी चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल – मेडिकल जानकारी पे जाकर देख सकते है चाइए आगे जानते है ज़ालिम लोशन के बारे में जानकारी !
⇲इस लेख में ज़ालिम लोशन के बारे में निम्न जानकारी देने वाला हू –
- ज़ालिम लोशन क्या है ?
- ज़ालिम लोशन की सामग्री की जानकारी ?
- ज़ालिम लोशन के फायदे ओर उपयोग ?
- ज़ालिम लोशन से होने वाले नुकसान या साइड इफैक्ट ?
- ज़ालिम लोशन उपयोग करना चाइए या नही ?
- ज़ालिम लोशन उपयोग करने का सही तरीका ?
- ज़ालिम लोशन उपयोग करते समय सावधानिया ?
▣ ज़ालिम लोशन क्या है [What is Zalim Lotion ]-
ज़ालिम लोशन अपने कभी न कभी उपयोग किया होगा ये आम लोशन है जो मेडिकल में मिल जाता है ये लिक्विड रूप में ग्रीन रंग का होता है ओर ये एक जहर है इसको आपको स्किन पर बाहर की तरफ लगाना होता है इसको पीना या अंदर उपयोग नही करना है ज़ालिम लोशन में 4-5 केमिकल डाले गए है जिसके बारे में हम आगे जनेगे ,ज़ालिम लोशन ओरिएंटल केमिकल वर्क्स द्वारा निर्मित होता है ओर ये 10ml में आपको देखने को मिलते है ज़ालिम लोशन की कीमत -25/ 10ml है ब्रांड का दावा है की ये 1929 से ये कंपनी है ,ज़ालिम लोशन को दाद ,खुजली के लिए उपयोग किया जाता है !
▣ ज़ालिम लोशन की सामग्री [Ingredients of Zalim Lotion]-
⇲ज़ालिम लोशन में 4-5 सामग्री या काही तो केमिकल मोजूद है जो निम्न लिखित है –
- salicylic Acid – 10g.
- Cassia Tora -5ml
- Tincture lodine -3ml
- Phenol -2ml
- Crystal violet – 0.1g.
- Salicylic Acid – दोस्तो आपको पता होगा की सालिसलिक एसिड है इसका उपयोग दाद,खुजली,कील मुहाँसे,सोरिसिस जैसे इन्फ़ैकशन के लिए किया जाता है क्यूकी ये एसिड है तो इसको लाग्ने के बाद ये आपके फंगल को जलता है या कहे तो स्किन को जला देता है !
- Cassia Tora – केसिया टोरा एक प्लांट है ओर इसको खेतो में कीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है पाउडर के रूप में पालतू खाद्य उद्योगो में उपयोग होता है ,इसके बीज का उपयोग जुलाब के लिए किया जाता है ओर मेडिकल में इसको स्किन रोग यानि खाज खुजली,सोरसिस,आदि को रोकने में मदद करता है इसके ओर भी उपयोग है ! इसके बीज ओर पत्ती को स्किन रोग में उपयोग किया जाता है !
- Tincture lodine – टिंचर एक एंटिसेप्टिक है जो घाव को भरने में मदद करता है ओर इसके काही सारी फायदे है मेडिकल में !
- Phenol – फेनोल को आप सब घर पे उपयोग करते होगे ये साफ सफाई में काम आने वाला फायदेम्न्द केमिकल है लेकिन मेडिकल में इसको पहला सर्गिकल एंटि सेप्टिक के रूप मे उपयोग किया गया था ! ये खुजली,इन्फ़ैकशन को रोकता है !
- Crystal violet –crystal violet एक एंटि सेप्टिक दाई है जिसको स्किन फंगल,रिंग वर्म,स्किन इन्फ़ैकशन में किया जाता है !
▣ ज़ालिम लोशन के फायदे और उपयोग [Benefits and Uses of Zalim Lotion]-
⇲ज़ालिम लोशन को इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग किया जाता है जैस निम्न लिखित है –
- खाज खुजली के लिए [For scabies itching]
- फंगल इन्फ़ैकशन के लिए [Fungal infection]
- उंगली के बीच में फंगल होना [Fungal in the middle of the finger]
- जांघों में फंगल या खुजली होना [Fungal or itchy thighs]
- सोरईसीस में उपयोगी [Psoriasis]
- एक्ज़ेमा में उपयोग [Use in eczema]
- स्किन इन्फ़ैकशन के लिए [For skin infection]
▣ ज़ालिम लोशन के नुकसान और दुष्प्रभाव [Zalim Lotion side effects ]-
ज़ालिम लोशन जैसे की आपको पता है की इसमे केमिकल ओर एसिड डाले गए है जो आपकी स्किन के लिए नुकसान हो सकते है!
⇲हर मरीज में यही कुछ साइड एफफ़ेक्ट्स देखे गए है जो निम्न लिखित है –
- त्वचा का जालना [Skin rash]
- त्वचा का काला होना [Darkening of skin]
- त्वचा पर निशान होना [Skin scar]
- लगाते समय जलन और दर्द होना [Burning and aching while applying]
- खुजली और जलन होना [‘Itching and burning]
- सिर दर्द होना [Have a headache]
- स्किन का रूखापन आना [Skin dryness]
- चेहरा काला होना [Face black]
- त्वचा पतली होना [Skin thinning]
▣ ज़ालिम लोशन उपयोग करने का सही तरीका [The right way to use Zalim Lotion]-
⇲ज़ालिम लोशन को उपयोग करना है तो सही तरीके से उपयोग करे जो निम्न लिखित है –
- सबसे पहले अगर आपका फंगल 1-2 दिन पुराना है तो तब ही इसका उपयोग करे !
- जहा पर फंगल है उस एरिया को साफ करे ओर सुकने दे !
- फिर रुई से ज़ालिम लोशन को उसी अरे पे लगये जहा ओर फंगल खुजली है ओर स्किन पर न लगाए !
- लगाने के बाद आपके हाथो को अच्छे से शॉप से दो ले ओर जहा पर लगया है उसे सुकने दे ताकि आपके कपड़ो पर न लगे !
- जब फंगल,खुजली ठीक हो जाए तो इसका उपयोग न करे !
▣ ज़ालिम लोशन उपयोग करते समय सावधानिया[Precautions while using Zalim Lotion]-
⇲ज़ालिम लोशन एक तरल है इसको उपयोग के समय आपको निम्न सावधानी रखने चाइए !
- अगर आपके बीमारी फंगल,खाज,खुजली 1-2 महीने पुरानी है तो इसका उपयोग से बचे !
- लोशन को हाथ से न लगाए !
- इसको लगते टाइम ध्यान रखे की ये आपकी उसे एरिया में लगे जहा पर प्रोब्लेम है ओर एरिया में न लगाए !
- ज़ालिम लोशन लगाने के बाद अपने हाथो को अच्छे से डोए !
- ज़ालिम लोशन को एक्स्ट्रनल उपयोग करे !
- बच्चो से दूर रखे !
- इसे अगर लगा रहे है तो डॉक्टर से जानकारी जरूर ले !
▣ ज़ालिम लोशन उपयोग करना सही है या गलत [Using Zalim Lotion is right or wrong]-
1.दोस्तो ज़ालिम लोशन में काही सारे केमिकल है जो आपके स्किन को नुकसान कर सकते है जब भी इसका उपयोग करे डॉक्टर/फ़ार्मा सिस्ट से जानकारी जरूर ले !
2.ज़ालिम लोशन में एसिड होने की व्जहा से ये आपके फूंगल या स्किन को जला देता है जिसके बाद आपके त्वचा काली हो जाते है ओर आपका फंगल बड़ भी सकत है ,
3.अगर आपका फंगल हल्का हैतो ही इसका उपयोग करे वरन न कराए फंगल इन्फ़ैकशन में हमेशा एंटि फंगल क्रीम ओर दावा ही उपयोग करे !
4.अगर नही ठीक हो तो डॉक्टर से जानकारी ले ओर आयुर्वेदिक दावा का सेवन करे !
5.उम्मीद है आपको समज में आ गया होगा की ज़ालिम लोशन के बारे में सारी जानकारी !
🔽 Youtube Video –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी !
धन्यवाद !