नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है मेडिकल जानकारी में आज हम आपको जानकारी देने वाले है Dabur Khadirarishta Syrup के बारे में ये एक आयुर्वेदिक सिरप है जैसी आप लोग जानते है तो इसके कही सारे फायदे है और कुछ नुकसान भी है तो पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी तो लेख तो पूरा पड़े अगर आप जानकरी वीडियो के जरिए चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में देख सकते है !
Dabur Khadirarishta Syrup की जानकारी -Information of Dabur Khadirarishta Syrup –
Dabur Khadirarishta Syrup बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्यतः चर्म रोग के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा Dabur Khadirarishta Syrup का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है Dabur Khadirarishta Syrup की कीमत ₹150 /450 ml है और ये आपको ऑनलाइन साइट में और मेडिकल शॉप पे आसानी से मिल जाता है ! और Dabur Khadirarishta Syrup एक एंटी माइक्रोबियल,एंटी ऑक्सीडेंट,ब्लड प्यूरीफायर है !
Dabur Khadirarishta Syrup की सामग्री – Dabur Khadirarishta Syrup Active Ingredients in Hindi-
- खदिरा
- देवदारु
- वाकुचि
- दारुहरिद्रा
- अम्लाकी
- हरीतकी
- विभीतकी
- धातकी
- कनोला
- नागकेसर
- जातीफल
- लॉन्ग
- सूक्ष्मैला
- त्वक पत्र
- पीपली
- शहद
- शर्करा
Dabur Khadirarishta Syrup के लाभ – Dabur Khadirarishta Syrup Benefits in Hindi-
- चर्म रोग (skin diseases)
- ब्लड प्यूरीफायर (blood purifier)
- कील मुहांसे (pimple,boil)
- मस्से (wart)
- खाज खुजली (scabies itching)
- फंगल इन्फेक्शन (fungal infection)
- सोराइसिस (psoriasis)
- सूजन,दर्द (swelling, pain)
- अस्थमा (asthma)
- खांसी जुकाम (cough cold)
- लिवर रोग (liver disease)
- पाचन तंत्र मजबूत करता है (strengthens the digestive system)
- पेट में कीड़े (worms in stomach)
- एक्जिमा (eczema)
- सिफलिस (syphilis)
- अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा (urticaria pigmentosa)
- दाद (shingles)
Dabur Khadirarishta Syrup की खुराक व् उपयोग का तरीका – Dabur Khadirarishta Syrup Dosage in Hindi-
- याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Dabur Khadirarishta Syrup की खुराक अलग हो सकती है।
- सामान्य खुराक -15 -30ml ( सुबह शाम खाने के बाद ) गुनगुने पानी के साथ !
Dabur Khadirarishta Syrup के नुकसान, और साइड इफेक्ट्स – Dabur Khadirarishta Syrup Side Effects in Hindi-
- आयुर्वेदिक दवाई के कोई नुकसान नहीं देखे जाते है लेखिन अगर आप ओवर डोज़ ले लेते है तो कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है जैसे – जलन,गैस आदि !
- Dabur Khadirarishta Syrup को प्रेगनेंसी ,स्तनपान करने वाली महिलाओ को डॉक्टर की सलहा से लेने चाहिए !
Youtube video –