नमस्कार दोस्तों,
आज इस ब्लॉग में हम आपको जानकारी देने वाले है की क्यों होती है शरीर में खुजली वैसे तो खुजली के कही कारण देखने को मिल जाते है जैसी -फंगल इन्फेक्शन,ब्लड इन्फेक्शन आदि की वजा से लेकिन अपने कभी कभी देखा होगा की आपको बिना फंगल एलर्जी आदि के खुजली होती है और वो ज्यादातर रात को तो इसकी खुजली के कारण,इलाज और कुछ दवाई के बारे में हम लेख में आपको जानकारी देने वाले है तो लेख में बने रहे अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी पे फॉलो कर सकते है !
सूखी खुजली क्या है -What is Dry itching-
दोस्तों खुजली एक ऐसे बीमारी है अगर आप कहि पर भी हो अगर आपके शरीर में खुजली हो तो आपको खुजली करने ही पड़ेगे इस वजह से कही बार कही लोगो को शर्मिंदा भी होना पड़ता है खुजली एक असहज, परेशान करने वाली सनसनी है खुजली जो आपको अपनी स्किन को रगड़ने या खरोंचने के लिए उकसाती है। मेडिकल भाषा में इसे “प्रुराइटस” कहा जाता है। खुजली ड्राई स्किन या किसी भी शरीर के बिकार की वजा से देखें को मिल जाती है खुजली कभी की एक जगह या फिर कही तो पुरे शरीर में हो सकते है और कही बार मरीजों को में देखा गए है की वो खुजली की वजा से रात भर नहीं सो पाते है !
सूखी खुजली के कारण -Causes to dry itching-
सुखी खुजली के कही कारण हो सकते है उनमे से कुछ निचे बताये गए है-
- रूखी त्वचा, एक्जिमा , सोरायसिस, (dry skin, eczema, psoriasis,)
- स्केबीज,परजीवी,जलना, (scabies, parasites, burns,)
- घाव के निशान (स्कार), (scars,)
- कीट का काटना और पित्ती (insect bites and hives)
- ब्लड इन्फेक्शन (blood infection)
- गर्मी या मौसम चेंज (summer or weather change)
- ज्यादा मीठा खाने से (eating too much sugar)
- गरम फ़ूड का ज्यादा सेवन करना (overeating hot food)
- गन्दा पानी पीना (drinking dirty water)
- किसी खाने की वजा से खुजली होना (itching due to food)
- किसी का सामान उपयोग करना जैसी -साबुन,तौलिया,अदि (Using someone’s belongings like soap, towel, etc.)
- ज्यादा मात्रा में चिकन,अंडे,ड्राई फ्रूट का सेवन (Consumption of chicken, eggs, dry fruits in large quantities)
- लिवर इन्फेक्शन (liver infection)
- मानशिक रोग,चिंता घबराहट आदि (mental illness, anxiety, nervousness etc.)
- ऊन, केमिकल, साबुन और अन्य पदार्थ से एलर्जी (Allergy to wool, chemicals, soaps and other substances)
- कुछ दवाई का ज्यादा सेवन पेनकिलर आदि (Overuse of some medicine, painkiller etc.)
सूखी खुजली के लक्षण -Symptoms of dry itching-
- बार बार खुजली होना (frequent itching)
- फंगल या एलर्जी नहीं होने पर खुजली होना (Itching if not fungal or allergic)
- रात को कपडे चेंज करने के बाद तुरंत खुजली (Itching immediately after changing clothes at night)
- बिना फोड़े फुंसी के खुजली (itchy rash without boils)
- अचानक खुजली होना ये कुछ खाने के बाद हो सकता है (Sudden itching this can happen after eating something)
- स्किन ड्राई की वजह से होना (skin dryness)
- पुरे शरीर को खुजाना (full body itching)
- रात भर शरीर खुजलाते रहना (body itching all night)
सुखी खुजली में परहेज व् घरेलू इलाज क्या करे -What to avoid and home remedies in dry itching-
- सुखी खुजली होने पे खुद महसूस करे की अपने ऐसा कुछ खाया या कुछ प्रोडक्ट उपयोग किया जो आपका शरीर सूट नहीं कर रहा है वो फिर से न करे !
- सुखी खुजली होने पर नाख़ून काट के रखे क्युकी खुजली ज्यादा होने पर आप खुजली करो तो इन्फेक्शन या घाव न हों !
- किसी का साबुन,तौलिया उपयोग न करे !
- कभी कभी लोगो को अंडे या गर्म फ़ूड सूट नहीं होता है वो नोटिस करे !
- अगर आप दवाई लेते तो नाइट्स करे क्युकी कभी दवाई की वजा से भी खुजली हो सकती है
सुखी खुजली में इलाज और दवाई क्या ले -what to take medicine & treatment for dry itching-
- अगर आपको ज्यादा प्रॉब्लम हो तो डॉक्टर से मिले और ये दवाई की खुराक जिस फार्मेसी से आप दवाई ले मात्रा जरुरु पूछे !
- ये दवाई की खुराक एडल्ट यानि 18 + लोगो की है !
- 1 .Tablet -atarex 25mg -(सुबह शाम )
- 2 .tablet .omnacortil 10mg -(सुबह शाम )
- 3 .अगर खुजली के साथ दाने हो तो –tablet -odoxil 500mg (सुबह शाम )
- 4 .खुजली पुरे शरीर में हो तो lotion scarab लगाए ( रात को सोते समय) और सुबह को नाहा ले !
- 5.अगर दवाई से आराम नहीं हो तो injection -avil 2ml+dexa 1 ml उपयोग करे डॉक्टर की सलहा से !
- 6 .ज्यादा खुजली होने पर मेडिकल साबुन उपयोग करे !
- अगरआप ये इलाज करते है और दवाई के साथ साथ परहेज भी करे तो आपकी खुजली जल्दी सही हो जाती है !
Youtube Video-